घर में केंचुआ खाद बनाने को सबसे आसान विधि जानें

अधिक जानकारी प्राप्त करें के लिए नीचे CLICK कीजिए

मार्केट में अब ऑर्गेनिक खाद की डिमांड बढ़ गई है, खेती के लिए अधिक जैविक खाद का इस्तेमाल किया जा रहा है

ऑर्गेनिक खाद के तौर पर गोबर और केचुओं से बनी खाद का अधिक इस्तेमाल किया जाता है

वर्मीकंपोस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गड्ढा खोद के उसमें गोबर, किचन वेस्ट और सूखे पत्ते भर देने है

गड्ढे में डाली जाने वाली यह सारी चीज सूखी हुई होनी जरूरी है

अब इस गड्ढे में कुछ केंचुए डालकर गड्ढे को दो से तीन हफ्तों के लिए ढक कर रख दे

इसके बाद लगभग 3 से 4 हफ्ते में आपका वर्मी खाद बनाकर तैयार हो जाएगा, जिसका खेत में इस्तेमाल कर आप अधिक उत्पादन ले सकते है