News Desk | Iphone 15 Smartphone Specification 2024 : फ्लिपकार्ट पर आजकल Big Upgrade Sale चल रही है जिसमे सभी फोनो पर कोई न कोई ऑफर चल रहा है ऐसे मे Iphone के चाहने वालो के लिए भी जबरदस्त छुट मिल रही है जिसे देखकर आप भी अपने आप को रोक नही पाएंगे अगर आप Iphone15 लेना चाहते है तो इसके फीचर्स और Price जानने के लिए इस अर्टिकल को पूरा पढ़िये।
Iphone15 के पॉवरफुल फीचर्स: अगर इसे फीचर्स की बात की जाए तो apple ने अपने इस स्मार्टफोन मे पिछले मॉडलों के मुकाबले इस बार प्रोसेसर के साथ साथ कैमरे मे एक बहुत बड़ा बदलाव किया है जो इसे और भी ज्यादा जबरदस्त बना देता है जिसे लोग अपने पुराने मॉडल को बदलकर इसे जरूर खरीदना चाहेंगे।
इसकी Amazing डिस्प्ले: इस फोन मे 6.1inch की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR 10 को सपोर्ट करती है ये कंपनी अपनी बेहतरीन डिस्प्ले के लिए हमेशा से ही मशहूर रही है इसकी डिस्प्ले ही इसे बहुत खास बनाती है।
Latest Powerful प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन मे लेटेस्ट Apple A16 Bionic 4(nm) Chipset लगा हुआ है जो से सुपरफास्ट स्पीड से चलने मे मदद करता है इस प्रोसेसर की वजह से आप बिना किसी लैग के अपना फोन आपरेट कर पाते है इसमें IOS 17 मिल जाता है जो आने वाले अपडेट मे IOS 17.4 तक अपग्रेड किया जा सकता है।
बिल्कुल नया Camera Setup: इस बार apple ने अपने 15 सीरीज मे बिल्कुल नया 48megapixel के मैन कैमरे के साथ 12megapixel का ultrawide कैमरा सेटअप दिया है जिससे आप 4K की 60Fps तक video रिकॉर्डिंग कर सकते है तथा इसमें 12megapixel का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है।
Storage Setup: इस फोन के स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमें 6GB रैम के साथ 128GB, 256GB व 512GB तक का स्टोरेज सेटअप मिल जाता है।
Battery And New Charging Port: Apple ने अपने इस फोन मे 3349Mah की बैटरी दी है जो 15W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी चार्जिंग पोर्ट मे बहुत बड़ा बदलाव किया जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है क्योकि इस बार कंपनी ने TypeC का Port दिया गया है।
होश उड़ाने वाली कीमत: फ्लिपकार्ट पर चल रही Big Upgrade Sale चलते इस फोन की कीमत मात्र ₹66,499 हो गयी है लेकिन इसके बाद भी आप flipkart axis bank credit card लगा कर आप से मात्र ₹63,174 मे अपना बना सकते है।
Disclaimer: यह जो जानकारी हम आप तक पहुंचाते हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य आप तक योजना की जानकारी, उसका स्टेटस एवं लिस्ट को जान सकें एवं चेक कर पाए, लेकिन इस योजना से संबंधित अंतिम फैसला आपका ही अंतिम फैसला होगा इसके लिए Jilekikhabar.com या हमारी कोई टीम का कोई मेंबर जिम्मेदार नहीं होगा ।