Oneplus का ये दमदार फोन Iphone को चटा देगा धूल, दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बैटरी, देखे कीमत

Written by Mohit Kashyap

Published on:

Oneplus Nord CE3 Lite specification: जिन लोगो का सपना है की उनके पास Iphone हो लेकिन कम बजट की वजह से नही खरीद पाते है उनको ध्यान मे रखते हुए Oneplus स्मार्टफोन कंपनी ने भारत मे अपना बेहतरीन Oneplus Nord CE 3 Lite लांच कर दिया है, जो अपनी फीचर्स से Iphone को टक्कर दे रहा है। 

क्या आप भी Oneplus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते है तो फिर देरी कैसी अभी इस पोस्ट के माध्यम से इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे मे विस्तार से जा लेते है। 

Oneplus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन Specification

बेहतरीन डिसप्ले

Oneplus Nord CE3 Lite मे आपको 6.72 इंच की फुल Hd डिस्प्ले मिल जाती है जिसमे गोरीला ग्लास की मजबूत Protection इसको और भी सुरक्षित बना देती है। इस स्मार्टफोन मे 120Hz का रिफ्रेश रेट इसको और भी स्मूथ बनाता है।

 दमदार प्लेटफॉर्म के साथ Oxygen OS

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 695 5G 6nm प्रोसेसर लगा हुआ है जो की Oxygen 13.1 OS के साथ आता है और Android 13 को support करता है, इस प्रोसेसर के साथ आपका गेमिंग अनुभव भी बेहतर हो जाता है। 

Oneplus Nord CE3 Lite की स्टोरेज

अगर इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको दो वरियंट मिल जाते है पहला 8gb रैम, 128gb इंटरनल तथा दूसरा 8जब रैम, 256gb इंटरनल स्टोरेज, इस स्मार्टफोन की स्टोरेज के साथ आपको मेमोरी कार्ड की भी आवश्यकता नही होगी। आजकल अच्छी पिक्चर क्वालिटी की वजह से ज्यादा स्टोरेज की बहुत जरूरत रहती है इसलिए Oneplus ने इस स्मार्टफोन मे स्टोरेज का बहुत ध्यान रखा है।

धांसू कैमरा कवालिटी वाला फोन

Oneplus ने अपने इस स्मार्टफोन मे 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटप दिया है जो इस स्मार्टफोन को और भी दमदार बनाता है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है जो HDR मे वीडियो रिकॉर्डिंग करता है जो आपके व्लॉगिंग अनुभव को भी बेहतर बना देता है। 

Oneplus की पॉवरफुल बैटरी 

Oneplus Nord CE3 Lite मे 5000Mah की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है और आजकल के व्यस्त जीवन को देखते हुए One plus ने अपने इस स्मार्टफोन मे 67 watt का दमदार चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो इस मात्र 30 मिनट 100% चार्ज कर देता है। जिससे आपको कही भी जाने के लिए पॉवरबैंक की भी जरूरत नही पड़ने वाली है। 

Oneplus Nord CE3 Lite की कीमत

Oneplus के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो amazon.in पर इसकी कीमत मात्र ₹17,999 है तथा इसके 256gb वरियंट की कीमत ₹19,999 है आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय बैंक के क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड पर चल रहे आफर के द्वारा कुछ % की छुट भी पा सकते है। 

Disclaimer: यह जो जानकारी हम आप तक पहुंचाते हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य आप तक योजना की जानकारी, उसका स्टेटस एवं लिस्ट को जान सकें एवं चेक कर पाए, लेकिन इस योजना से संबंधित अंतिम फैसला आपका ही अंतिम फैसला होगा इसके लिए Jilekikhabar.com या हमारी कोई टीम का कोई मेंबर जिम्मेदार नहीं होगा।

Leave a Comment