Mobile Gamers के लिए बड़ी खबर फ्लिपकार्ट पर चल रही Sale मे Poco का गेमिंग फोन मिल रहा है बहुत सस्ते में

Written by Mohit Kashyap

Published on:

News Desk | Poco X6 Pro 5G  Smartphone Specification 2024: फ्लिपकार्ट पर इस समय Wow Deal ऑफर चल रहा है जिसमे बहुत सारे स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है अगर आप भी एक दमदार गेमिंग फोन लेने की सोच रहे है तो Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन आपको जरूर ट्राई करना चाहिए, मिड रेंज मे ये फोन आपको बहुत ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपेरिएंस देता है, इसके फीचर्स और कीमत जानने के लिए इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़िये। 

Poco X6 Pro के दमदार फीचर्स : इस फोन मे गेमर्स के लिए बहुत ही बेहतरीन Features दिये गए है, ये फोन अपनी रेंज मे गेमर्स के लिए बहुत ही किफायती और अच्छा है जो आपको बहुत पसंद आयेगा तो बिल्कुल भी देरी किये बिना आप इसे जरूर खरीदे और Amazing Gaming Experience का मज़ा लें। 

शानदार फ्लैगशिप डिस्प्ले : कंपनी ने इस फोन मे 120Hz की 6.67Inch,1.5K Amoled डिस्प्ले दी गयी है जो आपके गेमिंग Visual Effect को Enhance करके एक बेहतरीन Experience देता है जो आपको बहुत पसंद आयेगा। 

इसका खतरनाक लेवल वाला प्रोसेसर : अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Mediatek का Dimensity 8300 Ultra 5G प्रोसेसर दिया गया है जो आपको मैक्सिमम ग्राफिक सेटिंग पर गेमिंग करने का सपोर्ट मिल जाता है जिससे आप बिल्कुल लैग फ्री गेमिंग का मज़ा ले पाते है, अगर आप भी मोबाइल गेमिंग का शौक रखते है तो ये फोन सिर्फ आपके लिए ही बना है तो कोई भी देरी किये बिना इसे जरूर खरीदे। 

कैमरा सेटअप : इस स्मार्टफोन का गेमिंग फोन होने बावजूद बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें रियर में 64 Megapixel के मैन कैमरा के साथ Triple कैमरा सेटअप दिया गया है तथा 16Megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

बड़ा स्टोरेज सेटअप : अगर इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB तथा 12GB रैम के साथ 256GB व 512GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है जिससे आपको अपने फोन को बिल्कुल Smooth तरीके चलने बहुत हेल्प मिल जाती है। 

पॉवरफुल बैटरी बैकअप :  इस फोन मे कंपनी ने 5000Mah की बैटरी के साथ 67W की टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जो आपको बिना किसी समस्या के गेमिंग कर सकते है क्योकि मोबाइल गेमिंग मे बैटरी जल्दी खतम होती है, इसलिए टर्बो चार्जिंग की सहायता से आपको अपने मोबाइल जल्दी चार्ज करने मे बहुत मदद मिलती है। 

किफायती मिड रेंज कीमत : Poco के इस 5G गेमिंग फोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत मात्र ₹25,999 रखी गयी है लेकिन आप इस पर डिस्काउंट लगा कर मात्र ₹24,449 अपना बना सकते है। 

Disclaimer: यह जो जानकारी हम आप तक पहुंचाते हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य आप तक योजना की जानकारी, उसका स्टेटस एवं लिस्ट को जान सकें एवं चेक कर पाए, लेकिन इस योजना से संबंधित अंतिम फैसला आपका ही अंतिम फैसला होगा इसके लिए Jilekikhabar.com या हमारी कोई टीम का कोई मेंबर जिम्मेदार नहीं होगा।

 

 

Leave a Comment