Vivo Y200e Features: जिन लोगों का सपना है कि उनके पास अच्छा सा 5G स्मार्टफोन हो अब उनका सपना पूरा हो जाएगा क्योंकि vivo कंपनी ने बहुत जल्द 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200e है। लेकिन इस स्मार्टफोन की कैसी डिजाइन होगी और कलर कैसा होगा ऐसी तस्वीरें लीक हो चुकी है।
आपको बताना चाहूंगी इस स्मार्टफोन में कंपनी वाले ट्रीपल कैमरा के साथ लांच कर सकती है। जो की वर्टिकल सेटअप में भी हो सकता है। लेकिन यह स्मार्टफोन android 13 या फिर android 14 आपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके पास अच्छा सा स्मार्टफोन तो आपको भी फोन फाफी मजेदार लगेगा तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Vivo Y200e smartphone से संबंधित सभी अनिवार्य चीजों के बाद में जान लेते हैं।
Camera कैसा होगा
जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन हैं उनको ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में तीन रियल कैमरा दिए जाएंगे जोकि एलईडी फ्लैश लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का डाला जा सकता है। इतना ही नहीं संभावना है कि 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ एक और फ्लिपकर सेंसर भी मिल सकता है।
Vivo Y200e की डिस्पले
वीवो Y200e स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले डाला जा सकता है। और हां यह 120Hz रिफ्रेश रेट कोई सपोर्ट कर सकता है।
RAM and ROM
आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी स्टोरीज क्षमता की बात की जाए तो इसकी स्टोरीज क्षमता 128 जीबी हो सकती है।
Processor
Vivo कंपनी इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 प्रोसेसर मॉडल के साथ ऑफर किया जा सकता है इतना ही नहीं आ एंड्रॉयड 13 एंड एंड्रॉयड 14 पर वर्क कर सकता है।
Battery
Vivo Y200e smartphone में 5000mAh की बैटरी डाली जा सकती है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन के साथ ही 144 वांट का चार्जिंग भी दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन इस चार्जर से बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाएगा।
Vivo Y200e Smartphone के color option
इस स्मार्टफोन को कंपनी दो कलर्स में करके लॉन्च करेंगी यानी की स्मार्टफोन का कलर ब्लू कलर और ऑरेंज कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो की काफी बेहतरीन कलर है